बिज़नेस

सुबह की बढ़त खोई, शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद

नई दिल्ली 
सुबह की तेजी को घरेलू शेयर बाजार कायम नहीं रख सका है। सेंसेक्स और निफ्टी में आज गिरावट देखने को मिली है। 30 संवेदी सूचकांक वाला सेंसेक्स 0.26 प्रतिशत या फिर 206.61 अंक की गिरावट के साथ 80,157.88 अंक पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 0.18 प्रतिशत या फिर 45.45 अंक की गिरावट के साथ 24,579.60 अंक पर बंद हुआ है। बता दें, सेंसेक्स का इंट्रा-डे हाई 80,761.14 अंक रहा है।

सेंसेक्स की टॉप 30 में से 14 कंपनियों के शेयरों में आज तेजी और 16 कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। सबसे बड़ी गिरावट महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में देखने को मिली। ऑटो स्टॉक 2.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं, आईसीआईसी बैंक, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, टाटा मोटर्स के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है।

घरेलू शेयर मार्केट में तेजी के बाद अब सुस्ती दिख रही है। सेंसेक्स-निफ्टी ने सुबह की बढ़त गंवा दी है। सेंसेक्स एक समय 80,761 पर था। अब केवल 77 अंक ऊपर 80441 पर है। निफ्टी भी एक समय यह 24756 पर था। अब केवल 30 अंक ऊपर 24656 पर है।

घरेलू शेयर मार्केट में तेजी के बाद अब थोड़ी सी सुस्ती दिख रही है। सेंसेक्स अब 277 अंकों की तेजी के साथ 80641 पर आ गया है। एक समय 80,757 पर था। निफ्टी भी तेजी का शतक लगाकर 101 अंक ऊपर 24726 पर है। एक समय यह 24749 पर था। एफएमसीजी, मीडिया, मेटल और पीएसयू बैंक शानदार परफार्म कर रहे हैं। निफ्टी रियल्टी भी सवा फीसद से ऊपर है। ऑयल एंड गैस भी 1.34 पर्सेंट ऊपर है।

घरेलू शेयर मार्केट रौनक लगातार दूसरे दिन भी बरकरार है। सेंसेक्स 350 अंकों की उछाल के साथ 80714 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी तेजी का शतक लगाकर 109 अंक ऊपर 24734 पर पहुंच गया है। शुगर स्टॉक्स उड़ान भर रहे हैं। श्री रेणुका शुगर्स, अवध शुगर एंड एनर्जी, बजाज हिंदुस्तान शुगर, बलरामपुर चीनी मिल्स, डालमिया भारत शुगर, धामपुर शुगर मिल्स, केएम शुगर मिल्स जैसी चीनी कंपनियों के शेयरों में मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान 15% तक की उछाल दर्ज की जा रही है।

घरेलू शेयर मार्केट रौनक लगातार दूसरे दिन भी बरकरार है। सेंसेक्स 338 अंकों की उछाल के साथ 80703 पर पहुंच गया है। निफ्टी भी तेजी का शतक लगाकर 111 अंक ऊपर 24737 पर पहुंच गया है। सेंसेक्स की ड्राइविंग सीट पर रिलायंस है और यह 2.22 पर्सेंट की तेजी साथ 1383.85 रुपये पर पहुंच गया है। इसके अलावा पावर ग्रिड, एनटीपीसी, हिन्दुस्तान यूनीलीवर भी सेंसेक्स टॉप गेनर हैं।

पुतिन-मोदी-जिनपिंग की तिकड़ी का असर आज घरेलू शेयर मार्केट पर देखने को मिल रहा है। घरेलू शेयर मार्केट की शुरुआत आज मजबूत रही। बीएसई का सेंसेक्स 155 अंक ऊपर 80520 के लेवल पर खुला। जबकि, एनएसई का निफ्टी करीब 28 अंकों की बढ़त के साथ 24653 के लेवल पर खुलने में कामयाब रहा।

पुतिन-मोदी-जिनपिंग की तिकड़ी का असर आज घरेलू शेयर मार्केट पर देखने को मिल सकता है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में ज्यादातर शेयरों में तेजी रही। निवेशकों ने तियानजिन में हुई शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की नेताओं की बैठक के नतीजों को समझा, हालांकि टैरिफ को लेकर अनिश्चितता ने मनोबल पर अंकुश लगा रखा था। गिफ्ट निफ्टी सपाट था तो अमेरिकी शेयर बाजार लेबर डे के मौके पर बंद था।

एशियन मार्केट का हाल
जापान का निक्केई 225 0.31 प्रतिशत चढ़ा, जबकि व्यापक टॉपिक्स सूचकांक 0.28 प्रतिशत बढ़ा। दक्षिण कोरिया में कोस्पी 0.45 प्रतिशत आगे बढ़ा, और छोटी कंपनियों वाला कोस्डैक 0.14 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। देश का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) अगस्त में पिछले महीने की 2.1 प्रतिशत की वृद्धि की तुलना में साल-दर-साल 1.7 प्रतिशत चढ़ गया।

कैसा था सोमवार का हाल
सोमवार को भारतीय शेयर मार्केट तीन सत्र के नुकसान के बाद मजबूती के साथ बंद हुआ, जहां बेंचमार्क निफ्टी 50 24,600 के स्तर से ऊपर बंद हुआ। सेंसेक्स 554.84 अंक या 0.70% चढ़कर 80,364.49 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 198.20 अंक या 0.81% की बढ़त के साथ 24,625.05 पर अंतिम कारोबार करते देखा गया। आइए जानते हैं आज सेंसेक्स, निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी से क्या उम्मीद की जा सकती है…

सेंसेक्स का अनुमान
सेंसेक्स ने इंट्राडे चार्ट्स पर एक रिवर्सल पैटर्न बनाया और दैनिक चार्ट्स पर एक तेजी वाली कैंडल बनाई, जो निकट भविष्य में पुलबैक संरचना की निरंतरता का संकेत दे रही है। कोटक सिक्योरिटीज के हेड इक्विटी रिसर्च श्रीकांत चौहान ने कहा, "ट्रेडर्स के लिए अब, जब तक सेंसेक्स 80,000 से ऊपर कारोबार करता है, पुलबैक संरचना जारी रहने की संभावना है। ऊपर की तरफ, यह 20-दिन की एसएमए यानी 80,500 तक वापस उछल सकता है। आगे की बढ़त भी जारी रह सकती है, जिससे सेंसेक्स 80,800 तक जा सकता है। दूसरी ओर, अगर सूचकांक 80,000 से नीचे गिरता है, तो ट्रेडर्स अपनी लॉन्ग पोजीशन (खरीदे गए शेयर) से बाहर निकलना पसंद कर सकते हैं।"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button