मनोरंजन

एशिया कप पर छाया तनाव! BCCI ने ढाका बैठक से किया किनारा, ACC को दी चेतावनी

मुंबई 

एशिया कप क्रिकेट 2025 का आयोजन होगा या नहीं… इसे लेकर सस्पेंस गहराता जा रहा है. अब भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) और कुछ अन्य सदस्य बोर्ड्स ने चेतावनी दी है कि अगर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की अगली बैठक बांग्लादेश की राजधानी ढाका में होती है, तो वे उसमें हिस्सा नहीं लेंगे. ये बैठक 24 जुलाई को ढाका में होने वाली है.

बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वो ढाका में होने वाली बैठक में शामिल नहीं होगा. एक वरिष्ठ सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया कि BCCI ने इस बारे में आधिकारिक रूप से एसीसी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मौजूदा अध्यक्ष मोहसिन नकवी को सूचित कर दिया है. BCCI के इस फैसले के पीछे की वजह भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहा मौजूदा राजनीतिक तनाव बताया जा रहा है.

BCCI के अलावा श्रीलंका, अफगानिस्तान और ओमान के क्रिकेट बोर्ड्स ने भी साफ कर दिया है कि यदि ढाका में बैठक होती है, तो वे उसमें हिस्सा नहीं लेंगे. सूत्र ने इंडिया टुडे से कहा, 'बीसीसीआई ने एसीसी और उसके चेयरमैन मोहसिन नकवी दोनों को स्पष्ट रूप से सूचित कर दिया है. भारत ने व्यक्तिगत रूप से भी वेन्यू बदलने का अनुरोध किया, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है.' ACC के नियमों के अनुसार प्रमुख सदस्य देशों की गैरमौजूदगी में लिए गए निर्णय अवैध माने जाएंगे.

ढाका में क्यों बैठक करना चाहते हैं नकवी?
सूत्रों का मानना है कि एसीसी चेयरमैन मोहसिन नकवी इसलिए ढाका में बैठक आयोजित करना चाहते हैं, ताकि बीसीसीआई पर अनावश्यक दबाव डाला जाए. हालांकि बीसीसीआई के बिना इस बैठक की कल्पना करना भी मुश्किल होगा. बैठक में अब केवल 5 दिन शेष हैं, लेकिन एसीसी की ओर से वेन्यू बदलने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

एशिया कप का आयोजन सितंबर 2025 में निर्धारित है. भारत इसका मेजबान देश है, लेकिन टूर्नामेंट के यूएई या श्रीलंका में कराए जाने की संभावना बन रही थी. हालांकि भारत-पाकिस्तान तनाव और मौजूदा घटनाक्रमों के चलते एशिया कप 2025 के आयोजन पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button