संजोग गुप्ता बने ICC के नए CEO, इस ऑस्ट्रेलियाई को किया रिप्लेस

मुंबई
इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल (ICC) ने संजोग गुप्ता को अपना नया चीफ एक्जीकेटिव ऑफिसर (CEO) नियुक्त करने की घोषणा की है. वो आधिकारिक तौर पर 7 जुलाई, 2025 को कार्यभार संभालेंगे. जिसके साथ गुप्ता इस पद को संभालने वाले सातवें व्यक्ति बनेंगे.
संजोग की नियुक्ति ICC द्वारा मार्च में शुरू की गई वैश्विक भर्ती प्रक्रिया के बाद हुई है. इस पद के लिए 25 देशों से 2,500 से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जो इस पद की अंतरराष्ट्रीय अपील और महत्व को दर्शाता है.
बता दें कि संजोग गुप्ता वर्तमान में JioStar में स्पोर्ट्स और लाइव एक्सपीरियंस के CEO के रूप में कार्यरत हैं. कंटेंट, रणनीति और संचालन में दो दशकों से अधिक के अनुभव के साथ, उन्हें भारत में आधुनिक खेल प्रसारण परिदृश्य को आकार देने का श्रेय दिया जाता है.
जय शाह ICC के फैसले का स्वागत किया
ICC के चेयरमैन जय शाह ने संजोग गुप्ता के नए सीईओ बनने के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा, 'मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि संजोग गुप्ता को ICC का CEO नियुक्त किया गया है. संजोग के पास खेल रणनीति और व्यावसायीकरण का व्यापक अनुभव है, जो ICC के लिए अमूल्य होगा.
उन्होंने ये भी कहा, 'वैश्विक खेल, मीडिया और मनोरंजन के बारे में उनकी गहरी समझ, साथ ही तकनीक और क्रिकेट प्रशंसकों के दृष्टिकोण के प्रति उनके जुनून के बारे में उनकी निरंतर जिज्ञासा आने वाले वर्षों में खेल को आगे बढ़ाने की हमारी महत्वाकांक्षा में आवश्यक साबित होगी. हमारा लक्ष्य पारंपरिक सीमाओं से आगे बढ़ना और ओलंपिक में क्रिकेट को एक नियमित खेल के रूप में स्थापित करना है, दुनिया भर में इसका विस्तार करना और इसके मुख्य बाजारों में इसकी जड़ें गहरी करना है.
ICC के अध्यक्ष ने आगे कहा, 'हमने इस पद के लिए कई असाधारण उम्मीदवारों पर विचार किया, लेकिन नामांकन समिति ने सर्वसम्मति से संजोग की सिफारिश की. ICC बोर्ड के निदेशक उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं, और मैं ICC में सभी की ओर से उनका स्वागत करना चाहता हूं.'
ICC के नए CEO बनने के बाद संजोग ने क्या कहा ?
ICC की नई जिम्मेदारी मिलने के बाद संजोग ने कहा, 'यह अवसर पाना सौभाग्य की बात है, खासकर ऐसे समय में जब क्रिकेट अभूतपूर्व विकास के लिए तैयार है और दुनिया भर में लगभग 2 बिलियन प्रशंसकों का जोशीला समर्थन प्राप्त है. खेल के लिए यह रोमांचक समय है क्योंकि प्रमुख आयोजनों का कद बढ़ रहा है, वाणिज्यिक रास्ते बढ़ रहे हैं और महिलाओं के खेल जैसे अवसर लोकप्रियता के पैमाने पर बढ़ रहे हैं. मैं क्रिकेट के विकास के अगले चरण में योगदान देने, इसके वैश्विक पदचिह्न का विस्तार करने, प्रशंसकों के अनुभव को बढ़ाने और हमारी मजबूत नींव पर निर्माण करने के लिए ICC सदस्य बोर्डों के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हूं.'
संजोग गुप्ता ने पत्रकार के रूप में अपना करियर शुरू किया
संजोग गुप्ता ने एक पत्रकार के रूप में अपना करियर शुरू किया और फिर वो 2010 में स्टार इंडिया में शामिल हुए. 2020 में डिज्नी और स्टार इंडिया में खेल प्रमुख बनने से पहले उन्होंने कई वर्षों तक कंटेंट, प्रोग्रामिंग और रणनीति में कई नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाईं.
संजोग ने ICC इवेंट्स और IPL जैसी मार्की क्रिकेट संपत्तियों के निरंतर विकास को आकार देने, PKL और ISL जैसी घरेलू खेल लीगों की स्थापना करने, प्रीमियर लीग और विंबलडन जैसे वैश्विक खेल आयोजनों की लोकप्रियता को बढ़ाने और उपभोक्ता और वाणिज्यिक उद्देश्यों के पार व्यवसाय को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. नवंबर 2024 में वायकॉम18 और डिज्नी स्टार के विलय के बाद संजोग गुप्ता को जियोस्टार स्पोर्ट्स का सीईओ नियुक्त किया गया.
आईसीसी के अब तक के सीईओ
डेविड रिचर्ड्स (ऑस्ट्रेलिया): 1993-2001
मैल्कम स्पीड (ऑस्ट्रेलिया): 2001-2008
हारून लोर्गट (साउथ अफ्रीका): 2008 -2012
डेविड रिचर्डसन (साउथ अफ्रीका): 2012-2019
मनु साहनी (भारत): 2019-2021
ज्योफ एलार्डिस (ऑस्ट्रेलिया): 2021-25
संजोग गुप्ता (भारत): 2025-