गणपति विसर्जन पर करें ये खास दान, दूर होंगी सभी बाधाएं, आएगी समृद्धि

गणपति बप्पा की विदाई का समय नजदीक आ रहा है. इस साल अनंत चतुर्दशी 6 सितंबर, 2025 को मनाई जाएगी. यह दिन गणेशोत्सव के समापन का प्रतीक है, जब भक्तगण भगवान गणेश को अगले साल वापस आने के वादे के साथ भावुक मन से विदा करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर आप बप्पा की विदाई के बाद कुछ खास चीजों का दान करते हैं, तो इससे गणपति जी की कृपा पूरे साल आपके परिवार पर बनी रहती है. आइए जानते हैं कि अनंत चतुर्दशी के दिन किन चीजों का दान करना शुभ माना जाता है.
अन्न और वस्त्र का दान
गणेश विसर्जन के बाद अन्न और वस्त्र का दान करना बहुत ही पुण्य का काम माना जाता है. आप किसी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को अनाज, जैसे चावल या दाल, और नए कपड़े दान कर सकते हैं. ऐसा करने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होती है.
गुड़ का दान
गुड़ को बहुत शुभ माना जाता है और इसे भगवान गणेश का प्रिय भोग भी माना जाता है. अनंत चतुर्दशी के दिन गुड़ का दान करने से आपकी सारी परेशानियां दूर हो सकती हैं. आप किसी मंदिर में या किसी गरीब को गुड़ का दान कर सकते हैं. मान्यता है कि इससे जीवन में मिठास और खुशहाली आती है.
नारियल का दान
नारियल को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र माना जाता है और इसे शुभ कामों में इस्तेमाल किया जाता है. बप्पा की विदाई के बाद नारियल का दान करना बहुत फलदायी होता है. आप नारियल को किसी बहती नदी में प्रवाहित कर सकते हैं या किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दे सकते हैं. यह दान आपके जीवन से नकारात्मकता को दूर करने में मदद करता है.
मोदक और मिठाई का दान
मोदक भगवान गणेश का पसंदीदा पकवान है. गणपति विसर्जन के बाद मोदक या अन्य मिठाई का दान करना बहुत ही शुभ होता है. आप मंदिर में या गरीबों में मोदक और मिठाई बांट सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से आपको भगवान गणेश का विशेष आशीर्वाद मिलता है और आपकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.
क्यों जरूरी है विसर्जन के बाद दान?
हिंदू धर्म में दान का विशेष महत्व बताया गया है. गणपति जी को विघ्नहर्ता और सुखकर्ता कहा गया है. ऐसे में जब उन्हें विदा किया जाता है तो भक्त उन्हें प्रसन्न करने के लिए दान-पुण्य का कार्य अवश्य करते हैं. माना जाता है कि यह दान घर से दरिद्रता को दूर कर देता है और सौभाग्य की वृद्धि करता है.