राज्य

दिल्ली-NCR को मिलेगी नई सौगात: 18 मेट्रो कॉरिडोर, 5 बड़े शहर होंगे कनेक्ट

नई दिल्ली 
दिल्ली और एनसीआर के लाखों यात्रियों के लिए राहत की बड़ी खबर सामने आई है। जल्द ही मेट्रो नेटवर्क का दायरा और भी व्यापक होने जा रहा है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने शहर और उससे जुड़े इलाकों में 18 नए मेट्रो कॉरिडोर विकसित करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है। यह परियोजना सिर्फ कनेक्टिविटी नहीं बढ़ाएगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगी।

दो चरणों में होगा मेट्रो विस्तार
इस महापरियोजना को दो चरणों में विभाजित किया गया है:
फेज-5A के तहत 3 कॉरिडोर की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जा चुकी है।
फेज-5B में बाकी 15 कॉरिडोर को शामिल किया गया है, जिसकी प्रक्रिया प्रगति पर है।
इस पूरे विस्तार को केंद्र सरकार के नेशनल मोबिलिटी प्लान के तहत आर्थिक सहायता से क्रियान्वित किया जा रहा है।

दिल्ली-NCR के 5 बड़े शहर होंगे जुड़ाव का हिस्सा
नई योजना के तहत गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और बहादुरगढ़ जैसे एनसीआर के प्रमुख शहरों को भी सीधे दिल्ली मेट्रो से जोड़ा जाएगा।
गाजियाबाद में सबसे ज्यादा-5 नए मेट्रो रूट्स की योजना बनाई गई है, जो निम्नलिखित हैं:
-वैशाली से मोहन नगर
-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से साहिबाबाद
-मयूर विहार फेज-3 से लोनी बॉर्डर
-नया बस अड्डा से गाजियाबाद रेलवे स्टेशन
-गोकुलपुरी से अर्थला
-इसके अलावा कुछ अन्य प्रस्तावित रूट्स:
-द्वारका सेक्टर-21 से उद्योग विहार, गुरुग्राम
-तुगलकाबाद से नोएडा सेक्टर-142
-राजा नाहर सिंह से पलवल
-बहादुरगढ़ से असुधा

कुल नेटवर्क में 400+ किमी का इजाफा
DMRC के मुताबिक, इन 18 प्रस्तावित रूट्स को मिलाकर करीब 404 किलोमीटर का नया नेटवर्क तैयार किया जाएगा। योजना के अनुसार, मेट्रो स्टेशनों को इस तरह डिजाइन किया जाएगा कि वो घर से सिर्फ 500 मीटर दूरी पर हों, जिससे आम जनता की सुविधा में जबरदस्त सुधार आएगा।
 
 कहां तक पहुंचा फेज-4?
वर्तमान में फेज-4 के तहत 6 कॉरिडोर में से 3 पर काम तेजी से चल रहा है:
तुगलकाबाद से एयरोसिटी
इंद्रप्रस्थ से आरके आश्रम
मौजपुर से मजलिस पार्क

तीनों मिलाकर कुल 65.15 किलोमीटर लंबे होंगे।
साथ ही, इन रूट्स पर आधुनिक तकनीक से अंडरग्राउंड और एलिवेटेड स्टेशन बनाए जा रहे हैं। जैसे:
इंद्रप्रस्थ से आरके आश्रम: 9.5 किमी लंबा, 8 भूमिगत स्टेशन
एयरोसिटी से टर्मिनल: 2.3 किमी, 1 स्टेशन
तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज: 4 किमी, 3 एलिवेटेड स्टेशन

क्या मिलेगा फायदा?
दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक जाम में भारी कमी
यात्रियों को घर से मेट्रो तक आसान एक्सेस
रोजगार के हजारों नए अवसर
रियल एस्टेट सेक्टर को बूस्ट
पर्यावरण पर भी सकारात्मक असर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button